Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम पंचायत रसूलाबाद के मजरे में नहीं बना है अभी तक एक भी शौचालय

ग्राम पंचायत रसूलाबाद के मजरे में नहीं बना है अभी तक एक भी शौचालय

फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना ब्यूरो। स्वच्छ भारत मिशन के तहत केन्द्र सरकार द्वारा जहां घर-घर शौचालय बनवाए जा रहे हैं। ऐसे में ग्राम पंचायत रसूलाबाद के मजरा छोटा हाथी में अभी तक एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है। ग्रामीण अभी भी शौचालय बनने के इंतजार में बैठे हैं।
टूंडला ब्लाक के अंदर 57 ग्राम पंचायत हैं। इनमें से एक पंचायत शेखूपुर मंडनपुर में एक भी शौचालय का निर्माण कार्य नहीं कराया गया। वहीं ग्राम पंचायत रसूलाबाद के मजरा छोटा हाथी में भी अभी तक एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है। इस गांव में करीब 30 से 50 परिवार रहते हैं। आस-पास के गांवों में शौचालयों का निर्माण कार्य चल रहा है जबकि इस गांव में अभी तक कार्य भी शुरू नहीं कराया गया है। ग्रामीणों में अभी भी आस है कि उनके भी घर में शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि पूरा जिला ओडीएफ कर दिया गया लेकिन हमारे गांव में अभी तक एक भी शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है। हम लोग आज भी खुले में शौच जाने को विवश हैं। कई बार तहसील दिवस में शौचालय की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव भी हमारे गांव में नहीं आते हैं। यदि एक सप्ताह में शौचालयों का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया तो मजबूरन मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर शौचालय बनवाने की मांग करेंगे।